ICC T20 World Cup Prize Money: T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इस बार सबसे ज्यादा प्राइज मनी रखी गई है. जीतने वाली टीम को रिकॉर्ड पैसा तो मिलेगा ही, हारने वाली टीम की भी बल्ले-बल्ले होगी.
T20 वर्ल्ड कप में इस बार सबसे ज्यादा प्राइज मनी रखी गई है.
ICC T20 World Cup Prize Money:
भारत और दक्षिण अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में (India vs South Africa Final 2024) आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम 10 साल बाद T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. भारत आखिरी बार साल 2014 में टी 20 के फाइनल मुकाबले में पहुंचा था, तब श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार का T20 वर्ल्ड कप मुकाबला (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया. कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया. सबको पछाड़ते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल तक का सफर तय किया.
इस बार सबसे ज्यादा इनामी राशि?
T20 वर्ल्ड कप कई मायनों में ऐतिहासिक है. उदाहरण के तौर पर अब तक खेले गए सभी T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले इस बार सबसे ज्यादा इनामी राशि रखी गई है. आईसीसी के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप के नौवें एडिशन के लिए कुल 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का फंड एलोकेट किया गया है. रुपये में बात करें तो यह रकम 93.80 करोड़ रुपये के आसपास है.
T20 वर्ल्ड कप विनर को क्या मिलेगा?
T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. रुपये में यह 20.42 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी.
T20 वर्ल्ड कप रनरअप को क्या मिलेगा?
उधर रनरअप टीम के लिए भी भारी भरकम प्राइज मनी तय की गई है. वर्ल्ड कप हारने वाली टीम को 1.28 मिलियन डॉलर या 10.67 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह विजेता टीम के मुकाबले करीब आधी रकम है.
बाकी टीमों को क्या मिलेगा?
यह तो T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली और रनरअप टीम की बात हुई. लेकिन टूर्नामेंट में शामिल हुईं सभी टीमों के लिए अच्छी-खासी रकम तय की गई है. उदाहरण के तौर पर सेमीफाइनल से छंटने वाली टीम के लिए $787,500 डॉलर की रकम तय की गई है. तो वहीं, सुपर 8 में बाहर होने वाली टीमों को 382,500 डॉलर या 3.8 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसी तरह नौवें से लेकर 12वें स्थान पर रहने वाली टीम को 247,500 डॉलर या 2.6 करोड़ रुपए की रकम दी जाएगी. 13वें से लेकर 20वें स्थान तक रहने वाली टीम को $225,000 या 1.87 करोड़ रुपये की प्राइज बनी मिलेगी.
प्रत्येक जीत पर भी टीम को पैसा
प्राइज मनी के अलावा प्रत्येक मैच जीतने पर भी पैसा मिलेगा. ICC के मुताबिक हर मैच जीतने पर टीम को 31,154 डॉलर या 26 लाख रुपये की रकम मिलेगी. हालांकि इसमें सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबला (ICC T20 World Cup) शामिल नहीं है.