इस साल घनशयम् सिंह गुप्त पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं का नाराजगी देखी जा रही है। छात्र छात्राओं का कहना है कि हमेशा की तरह इस साल भी सभी स्टूडेंट्स को जबरन फैल किया गया है। इस साल बीएसएस फाइनल का रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी किया गया है । जिसके परीक्षा परिणाम से नाराजगी जताते हुए सभी स्टूडेंट ने फैसला किया है कि हमारे उत्तर पुस्तिका की पुनः जाँच हो। आज 02 जुलाई 2024 को बीएसएस फाइनल और बीएसएस सेकंड ईयर के छात्र छात्राओं ने जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है ।
छात्र छात्राओं का कहना है कि दिन रात मेहनत करके हम पेपर दिलाये हैँ। उसके बाद यूनिवर्सिटी के टीचरों द्वारा छात्र छात्राओं को फैल कर दिये । इस परीक्षा परिणाम के कारण आज पुरी स्टूडेंटस मे आक्रोश देखा जा रहा है।
गत् 03 सालों से यह चला आ रहा है कि छात्र छात्राओं जबरन फैल किया जाता है। इस साल पूरे हेमचन्द यूनिवर्सिटी दुर्ग मे बी ए और बीएससी कुल 40872 स्टूडेंट्स थे जिनमे से सिर्फ़ 16194 स्टूडेंट का पास होना बेहद चिंता जनक बात है । जिसमे बीएससी के 12541 स्टूडेंट परीक्षा मे शामिल हुए थे जिसमे स्टूडेंट बड़ी मुश्किल से पास हुए है । बीएससी फाइनल मे फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के तीन तीन पेपर होते हैँ जिसके पहले पेपर मे 00 नंबर, दूसरा पेपर मे 4 या 5 नंबर और तीसरा पेपर मे सीधे 32 या 34 नंबर। ताज्जुब की बात है कि कैसे पहले पेपर मे 00 नंबर आये और तीसरे पेपर मे सीधे 34 नंबर। यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसरों द्वारा उत्तर पुस्तिका की जांच सही से नही किया है । लगता है यूनिवर्सिटी के सभी प्रोफेसरों ने कसम खा लिया है हम छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके रहेंगें ।
छात्र छात्राओं का कहना है की अगर हम लोगों की सुनवाई कलेक्टर के द्वारा नही किया गया तो हम सभी स्टूडेंट्स एक साथ धरना पर बैठेंगे एवं यूनिवर्सिटी के खिलाफ रैली निकालेंगे।
छात्र छात्राओं ने निर्णय लिया है कि शासन प्रशासन अगर इस मुद्दे पर जल्दी कार्यवाही नहींं करती तो हम उनको 05 दिनों का महोलत देंगे। उसके बाद हम सभी स्टूडेंट्स मिलकर पूरे यूनिवर्सिटी और जिले के घनश्याम सिंह गुप्त पीजी कॉलेज के पास चक्काजाम करेंगे।
छात्र छात्राओं के फैल होने का कौन है जिम्मेदार
- दुर्ग् यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजो मे ठीक से प्रोफ़ेसर का उपलब्ध न होना।
- कुछ् ऐसे भी छात्र छात्राएं है जो परीक्षा मे शामिल हुए हैं परन्तु उनका अनुपस्तिथि डाल कर यूनिवर्सिटी को भेज दिया गया ।
- यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों द्वारा उत्तर पुस्तिका की सही से जाँच न करना।
दुर्ग् यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजो की कुछ खामियाँ
- कॉलेज मे सभी विषयों के प्रोफ़ेसर नही है जिनके कारण छात्र छात्राओं को पढ़ाई में दिक्क़त आती हैं ।
- प्रैक्टिकल पेपर में सभी शुल्क देने के बावजूद अतिरिक्त पैसा मांग ना ।
- कॉलेज मे प्रैक्टिकल की सारी सामग्रियों का सुव्यवस्थित न होना।
- यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रति वर्ष प्रवेश फीस मे वृद्बि करना इनको निश्चित किया जाये।
- कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा छात्र छात्राओं से ठीक से बर्ताव नहीं किया जाता है ।
स्टूडेंट्स के द्वारा कलेक्टर को सूचना
अगर् कलेक्टर महोदय जी स्टूडेंट्स द्वारा दिये गये समस्याओं का निराकरण 05 दिनों के भीतर नही किया जाता है तो समस्त बालोद जिले के महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी मिलकर 06 दिन मे अपातकालीन कलेक्ट्रेट की घेराव करेंगे।