नारायणपुर में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक मैच!
रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे लीग मैच में रेलवे टीम ने सिक्किम को 3-2 से हराया। मैच में रेलवे टीम की ममता ने 24वें और 43वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। हाफ टाइम के आखिर में जबामनी टुडू ने 45वें मिनट में गोल कर रेलवे का स्कोर 3-0 कर दिया।
हाफ टाइम के बाद सिक्किम टीम ने पलटवार किया और सिमरन गुरुंग ने 47वें और 71वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-2 पर समाप्त किया। मैच में रेलवे की ममता को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में कुल 1400 दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने मैच का आनंद लिया और दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया। यह मैच राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे लीग मैच के रूप में आयोजित किया गया था, जिसमें देश की विभिन्न टीमें भाग ले रही हैं।