तीसरी पास शख्स ने की 88 लाख की ऑनलाइन ठगी, पहले कपड़े की दुकान में करता था काम

छत्तीसगढ़ में 88 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस जांच तेज हो गई है। पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी गुरप्रीत सिंह तीसरी पास है। वह ठगी की रकम को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का काम करता था।

अंचल टाइम्स बालोद। छत्तीसगढ़ के रायपुर में रेंज साइबर पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित लुधियाना (पंजाब) निवासी गुरप्रीत सिंह, गरियाबंद निवासी अरुण सिन्हा व कमल किशोर नेताम ने शेयर ट्रेडिंग और सिम स्वैपिंग कर ठगी की थी।

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 88 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का आरोपी गुरप्रीत केवल तीसरी पास है। वह लुधियाना में कपड़े की दुकान में काम करता था। गुरप्रीत ठगी की रकम निकालकर दूसरे खातों में ट्रांसफर करने का काम करता था। इसी मामले में पूर्व में भी उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई, कोलकाता से गिरफ्तारी हो चुकी है।

साइबर ठगों के खिलाफ एक्शन में पुलिस

पुलिस के अनुसार, अलग-अलग खातों में जमा ठगी की पूरी रकम होल्ड करा ली गई है। इसी तरह रेंज साइबर पुलिस ने सिम स्वैपिंग कर साढ़े छह लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कमल किशोर नेताम को गिरफ्तार किया है।

वहीं शेयर मार्केट में निवेश के नाम से ठगी से प्राप्त रकम को यूएसडीटी के माध्यम से किसी दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर करने के मामले में पुलिस ने गरियाबंद निवासी अरूण सिन्हा को गिरफ्तार किया है।

सिम स्वैपिंग से ठगी

सिम स्वैप का सीधा मतलब सिम कार्ड को बदल देना या उसी नंबर से दूसरा सिम निकलवा लेना है। सिम स्वैपिंग में मोबाइल नंबर से एक नए सिम का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है। ऐसे में ठग के पास आपके मोबाइल नंबर से सिम चालू हो जाती है। इसी का फायदा उठाकर वह ओटीपी मंगाता है और फिर आपके खाते से पैसे उड़ा लेता है।

ठगी के मास्टरमाइंड से कीमती कारें जब्त

इस बीच, छत्तीसगढ़ के ही सूरजपुर से खबर है कि 74 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड अशफाक उल्लाह को न्यायालय में पेश कर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को फिर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। वही पुलिस ने ठगी की रकम से मुख्य आरोपित द्वारा खरीदी गई एक करोड़ लागत की संपत्ति को भी जब्त कर लिया है।

इधर अब तक करीब सात दर्जन लोगों ने मुख्य आरोपी समेत उसके सहयोगियों के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि ट्रेडिंग और शेयर मार्केट के जरिए कम समय में रकम डबल करने का प्रलोभन देकर सिंडिकेट के जरिए तीन मामलों में 74 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में ठगी के आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया था।

अब करीब सात दर्जन ठगी के शिकार लोगो ने अशफाक उल्लाह एवं उसके सिंडिकेट के खिलाफ कोतवाली सूरजपुर पहुंच कर करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की ठगी करने की शिकायत की है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *