क्या बारिश की वजह से होने वाला नुकसान इंश्योरेंस में कवर होता है और कौन सा इंश्योरेंस काम आता है? किस केस में इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम रिजेक्ट कर देती हैं? जानिये
क्या बारिश की वजह से होने वाला नुकसान इंश्योरेंस में कवर होता है? जानिये
मानसून की शुरुआत में ही दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाके पानी में डूब गए. 28 जून को दिल्ली में पिछले 88 सालों के दौरान एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूटा हुआ. कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें आईं, जहां अंडरग्राउंड/बेसमेंट पार्किंग तक में पानी घुस गया और गाड़ियां डूब गईं. कार में पानी घुसने के बाद भारी नुकसान हो सकता है और रिपेयरिंग में हजारों का चूना लगता है.
ऐसे में सवाल है कि क्या इंश्योरेंस बाढ़ अथवा बारिश से होने वाले नुकसान को कवर करता है? किस केस में क्लेम रिजेक्ट हो सकता है और क्या है पूरा सेनेरियो? आइये समझते हैं…
कार को क्या नुकसान?
पहले यह समझ लेते हैं कि अगर आपकी कार के अंदर पानी घुस जाता है, तो क्या-क्या नुकसान कर सकता है? एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर इंजन के अंदर पानी घुस गया तो इंजन फेल होने की आशंका रहती है. इलेक्ट्रिक पैनल्स और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है. कई इंटरनल पार्ट्स में जंग लगने की आशंका रहती है. इसी तरह अगर, गियर बॉक्स के अंदर पानी घुस गया तो गियर बॉक्स में खराबी आ या मालफंक्शन हो सकता है.
कौन सी पॉलिसी आती है काम?