पत्नी की हुई मौत तो बेटी पर डोल गई बुरी नीयत, 4 साल तक करता रहा रेप, फिर एक दिन…

फरीदाबाद में एक दरिंदे पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया. उसने पत्नी की मौत के बाद 4 साल तक अपनी बेटी के साथ ये घिनौनी हरकत की. यहां तक की हैवान ने बेटी की शादी के बाद भी उसके साथ रेप किया, जिसे 10 साल की सजा सुनाई गई है और 60 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

एक लड़की के लिए उसके पिता सुपरहीरो होते हैं, जो दुनिया के खराब लोगों से उसकी हिफाजत करते हैं. एक पिता और बेटी का रिश्ता काफी अनमोल और पवित्र होता है लेकिन फरीदाबाद में एक शख्स ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया. वह भी 4 साल तक, उसने अपनी पत्नी की मौत के बाद बेटी के साथ रेप किया. यहां तक की बेटी की शादी के बाद भी उसने बेटी को नहीं छोड़ा, जिसकी अब उसे सजा मिली.

फरीदाबाद की बल्लभगढ़ की राहुल कॉलोनी में रहने वाले हैवान पिता की शिकायत उसकी बेटी ने एक NGO में जाकर की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. दरअसल बेटी की मां की मौत तब हो गई थी, जब वह छोटी थी. शख्स की इकलौती बेटी थी. अपनी पत्नी की मौत के बाद से ही वह अपनी इकलौती बेटी के साथ दुष्कर्म को अंजाम देता आ रहा था.

बेटी की शादी के बाद भी हैवानियत

यही नहीं जब बेटी बालिग हुई, तो उसने अपनी पसंद से शादी कर ली लेकिन उसके बाद भी वहशी पिता उसे अपना शिकार बनाता रहा. दरअसल शादी के बाद बेटी अपने पिता के घर वापस आकर रहने लगी थी. ऐसे में जब भी उसका पति किसी काम से बाहर जाता था. उसका पिता उसके साथ रेप करता था. ये सिलसिला करीब चार साल तक चला. पिता ने बेटी को उसके साथ होने वाली दरिंदगी के बारे में किसी भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी हुई थी.

पिता को 10 साल की हुई सजाऐसे में डरी हुई लड़की चार साल तक चुप रहकर सब कुछ सहती रही लेकिन एक दिन जब उसकी बर्दाश्त की हद खत्म हो गई, तो उसने अपने पिता की घिनौनी हरकत के बारे में एक एनजीओ में जाकर सब कुछ तफ्तीश से बता दिया. इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट कराई गई और शख्स को गिरफ्तार कराया गया. अब उस शख्स को 10 साल की सजा हुई और 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Anchal Times Channel ko फॉलो करें

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *