यशस्वी जायसवाल का ‘खतरनाक’ शॉट, मैदान लांघकर स्कूल के पास गिरी गेंद, पर्थ में टल गई घटना!

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा शॉट खेला, जो नेट्स और ग्राउंड को पार कर सीधा सड़क पर जा गिरी. यशस्वी से ऑस्ट्रेलिया में काफी उम्मीदें हैं और उसी उम्मीद पर खरा उतरने के लिए वो नेट्स पर पसीना बहाते नजर आए.

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ पहुंचने के बाद अपनी पहली प्रैक्टिस को अंजाम दिया. उनके साथ केएल राहुल, शुभमन गिल जैसे दूसरे खिलाड़ियों ने भी नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इसी अभ्यास के दौरान यशस्वी जायसवाल ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसने ना सिर्फ नेट्स को पार किया बल्कि ग्राउंड को लांघा. यशस्वी के उस शॉट के एक सेकंड के लिए सभी की सांसे रोक दी. ऐसा इसलिए क्योंकि पर्थ में उनके उस शॉट पर बड़ी घटना भी घट सकती थी.

22 नवंबर से पहला टेस्ट, तैयारियों में जुटे यशस्वी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में ही ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है. यशस्वी जायसवाल अपने बाकी टीम मेट के साथ इसी मुकाबले की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने वो शॉट खेला जिस पर पर्थ में घटना घट सकती थी लेकिन गनीमत रही कि ऐसा नहीं हुआ.

मैदान पार कर स्कूल के पास गिरी गेंद, टली घटना!

यशस्वी जायसवाल के उस शॉट पर हुआ क्या अब जरा वो जान लीजिए. भारतीय ओपनर के बल्ले से निकले उस तेज शॉट ने पहले तो पर्थ के एकेडमी ग्राउंड के नेट्स को पार किया. फिर मैदान को लांघा और जाकर सीधा एक स्कूल के पास सड़क पर गिर गई. गेंद जहां गिरी वो चालू सड़क थी. मतलब उस पर गाड़ियां भी चलती हैं और लोग पैदल भी चलते हैं. लेकिन, अच्छी बात ये रही कि जब गेंद गिरी तब सड़क पर ना तो लोग थे, ना गाड़ियां. स्कूल में भी कुछ ही देर पहले छुट्टी हुई थी. ऐसे में वो नजारा किसी घटना के टलने से कम नहीं था. क्योंकि अगर गेंद जब सड़क पर गिरी उस वक्त वहां भीड़ होती तो कुछ भी हो सकता था.

ऑस्ट्रेलिया में यशस्वी से उम्मीदें

यशस्वी जायसवाल से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं. वो इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने दूसरे बल्लेबाजों से ज्यादा रन बनाए हैं. ये अलग बात है कि यशस्वी के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन वो जोश से लबरेज हैं. यशस्वी के कंधों पर टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी और इस लिहाज से टीम के लिए उनका रोल अहम हो जाता हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *