Aaj Ki Taza Khabar: टीम इंडिया के चैम्पियंस वतन वापस आ चुके हैं. रोहित ब्रिगेड सुबह 6 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पहुंची. यहां टीम इंडिया के कई ऐसे फैन्स भी नजर आए, जिनकी दीवानगी देखने लायक थी.
टीम इंडिया के चैम्पियंस वतन वापस आ चुके हैं. रोहित ब्रिगेड सुबह 6 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पहुंची. यहां टीम इंडिया के कई ऐसे फैन्स भी नजर आए, जिनकी दीवानगी देखने लायक थी. एक फैन तो ऐसा दिखा, जिसके सीने पर विराट कोहली की तस्वीर थी. वहीं, इस फैन ने पीठ पर खिलाड़ियों के नाम गुदवा रखे थे. इन फैन के हाथ में तिरंगा दिखा. एयरपोर्ट पर जैसे ही फैन्स ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखा तो उनका जोश दोगुना हो गया. वहीं, हाथरस में सत्संग करने वाले भोले बाबा उर्फ सूरजपाल उर्फ नारायण साकार को तकरीबन 23 साल पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. वजह थी- इस स्वयंभू बाबा द्वारा अपनी गोद ली हुई बेटी को पुनर्जीवित करने के लिए जादुई शक्तियों के मालिक होने का दावा किया गया था.