Hathras News: वहीं हादसे को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश जारी किया है. सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. वहीं प्रदेश के मंत्री असीम चौधरी ने कहा कि सीएम योगी का निर्देश है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, जांच की जाएगी.
Hathras Satsang Stampede: हाथरस में सत्संग करने वाला बाबा सूरज पाल उर्फ भोले बाबा की तलाश में पुलिस एटा और मैनपुरी सहित कुल 8 ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि बाबा इस वक्त मैनपुरी में ही छिपा हुआ है. बाबा मैनपुरी के आश्रम में छिपा हुआ है. पुलिस जब भी उसे पकड़ेगी, उससे पूछताछ करेगी. पुलिस ने हादसे को लेकर जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें सूरजपाल का नाम नहीं है. ऐसे में उसको हिरासत में लेकर या सामान्य पूछताछ कर सकती है.