10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शासकीय एकलव्य महाविद्यालय में स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (SFD) विकासार्थ विद्यार्थी के तहत कार्यशाला का आयोजन किया था कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गौ सेवक अजय यादव, लोकेश ध्रुव स्वास्थ्य विभाग लोहार, श्री एस एल गंधर्व खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी स्वास्थ्य विभाग लोहार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ स्वयं सेविका कल्पना बम्बोडे व अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य श्री राजू लाल कोसरे द्वारा स्वामी विवेकानंद, मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर तिलक वंदन, पुष्प अर्पण कर शुभारंभ किया गया! तत्पश्चात गौ सेवक अजय यादव द्वारा विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर एवं शारीरिक स्वास्थ्य के विषय पर जानकारी दिया गया तथा विद्यार्थियों को सभी जगह से दिए जाने वाले मार्गदर्शन पर पुनः विचार करने एवं मानसिक तनाव के प्रबंधन के विषय पर जानकारी दी गई! कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि श्री SL गंधर्व द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य क्या है व हमें शारीरिक स्वास्थ्य को कैसे निर्धारित रखना है एवं मानसिक बीमारी को कैसे पहचाना तथा अपने दैनिक दिनचर्या को कैसे बनाए रखना है इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई! कार्यक्रम के अंतिम में अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना बम्बोडे द्वारा मानसिक बीमारी के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई वह छात्रों को गतिविधि द्वारा समझाया गया कि हम किस प्रकार समस्याओं को पहचान सकते हैं क्या वे समस्याएं सच में विचार करने योग्य है अगर है तो फिर क्या वे विचार वर्तमान समय में सोचने योग्य है वह समस्या अगर पहचान में आ रही है तो फिर उसे किसी व्यक्ति के सामने रखते हैं इसका चुनाव कैसे करना है इस विषय पर भी जानकारी दी गई आयोजन कर्ता के रूप में मनीषा राणा जिला संयोजक बालोद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,दीपेश साहू नगर मंत्री डौण्डी लोहारा, जय किशन साहू नगर मंत्री बालोद व करण कुमार ,नोकिता, वेद प्रकाश ,मानसी, सुमन व गीतांजलि सहयोगी के रूप में रहे!
Posted inANCHAL TIMES