अखिल विद्यार्थी परिषद जिला बालोद इकाई डौंडी लोहारा में नवीन कार्यकारिणी के लिए नवीन दायित्व कर्ताओं की घोषणा कर कार्यकारिणी का गठन किया गया ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि विश्व भर में फैला छात्र-छात्राओं का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसकी स्थापना 9 जुलाई सन् 1949 में हुई जो दलगत भावना से पृथक रहते हुए अभी युवा शक्ति के समग्र उत्थान के लिए कार्य करता है। विद्यार्थी परिषद के छात्र केवल शैक्षिक गतिविधियों का अंग ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र का एक जिम्मेदार नागरिक है छात्र शक्ति संगठन समस्या नहीं अपितु समस्या के समाधान की बात करता है।परिषद का यह प्रयास रहता है ।समूचे शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के पक्ष में भी अभाविप सकारात्मक आंदोलन चलती है साथ ही विद्यार्थियों के अनोखी क्षमता व प्रतिभाओं को निखारने के साथ कार्य को प्रोत्साहित कर अन्य गतिविधियों का नियमित संचालन करते हुए विद्यार्थी परिषद समाज में कार्य करती है। ज्ञान शील एकता इस प्रकार के उद्देश्यों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर इकाई दांडी लोहारा में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता जी व पूर्व कार्यकर्ता हीरेंद्र गायकवाड जी , उपस्थित रहे नवीन दायित्व कर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बलराम गुप्ता जी ने नये दायित्व कर्ताओं को समाज में अपनी एक नई छवि बनाने तथा विश्व के उत्थान के लिए कार्य करने के साथ हिंदुत्व की स्थापना हेतु हमेशा अग्रसर रहने सभी को प्रेरित किया व देश में अपनी बेटियों को हमेशा अडिग व निडर रहते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों व कठिनाइयों का सामना करने के लिए ढाल बनकर खड़ा रहने की बातें भी कहीं जिससे समाज को सक्रिय रखा जा सके व सही दिशा दिया जा सके ,इस कार्य हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक नीव या जड़ की तरह है जिससे जुड़कर के विद्यार्थी अपने जीवन में अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं और अपने लक्ष्य व जीवन में कई ऊंचाइयों को हासिल करते हैं ।साथ ही हिरेंद्र गायकवाड जी ने भी बच्चों को शुभेच्छाएं प्रेषित की जिला संयोजक मनीषा राणा द्वारा नगर मंत्री के रूप में दीपेश साहू ,नगर सह मंत्री जगत साहू ,अंजनी यादव ,सोशल मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश, दुष्यंत कुमार व SFDमें आकाश,निशा, SFS में रिशिका,पूजा, RKM में करण देवांगन, नीलमसाथ ही क्रीड़ा प्रमुख के लिए नंदकिशोर, हर्षना की घोषणा हुई।
Posted inANCHAL TIMES