रायपुर।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आयोजित समारोह में प्रदेशवासियों को बधाई दी। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, “अटल जी जहां भी हों, देखिए आपका सपना साकार हो रहा है। आपने जिस छत्तीसगढ़ की कल्पना की थी, वह आज आत्मविश्वास से भरा, प्रगतिशील और नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था, जो विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम था। उन्होंने कहा कि यह निर्णय केवल राज्य के गठन का नहीं, बल्कि विकास के नए द्वार खोलने का प्रतीक था।
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के नए स्वरूप का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य की लोकतांत्रिक यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है। उन्होंने बताया कि 2000 में पहली विधानसभा की बैठक रायपुर के राज कॉलेज के जशपुर हॉल में हुई थी। बाद में जब विधानसभा भवन तैयार हुआ, तब भी वह किसी अन्य विभाग का परिसर था।
अब 25 वर्षों बाद, राज्य को एक आधुनिक, डिजिटल और आत्मनिर्भर विधानसभा भवन मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि यह भवन “लोकतंत्र का तीर्थस्थल” है, जिसका हर गलियारा जवाबदेही की याद दिलाता है और हर कक्ष जनता की आवाज का प्रतीक है।
