छत्तीसगढ़ में 85% हितग्राहियों का e-KYC पूरा, शेष से शीघ्र कराने की अपील
रायपुर, 30 दिसंबर 2025।
छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत वर्तमान में
82.18 लाख राशन कार्ड प्रचलित हैं, जिनमें पंजीकृत सदस्यों की संख्या
2.73 करोड़ है। केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा वास्तविक
हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से
e-KYC अभियान लगातार जारी है।
अब तक कुल पंजीकृत सदस्यों में से 2.30 करोड़ (लगभग 85%) सदस्यों की
e-KYC पूरी की जा चुकी है, जबकि 30.32 लाख सदस्यों की e-KYC अभी शेष है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य की सभी
14,040 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में संचालित
ई-पास मशीनों के माध्यम से e-KYC की सुविधा उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा जारी
“मेरा e-KYC” मोबाइल ऐप के माध्यम से हितग्राही घर बैठे भी e-KYC कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से ऐसे करें e-KYC
- एंड्रॉयड मोबाइल में Google Play Store से “मेरा e-KYC” ऐप डाउनलोड करें
- अपना आधार नंबर दर्ज करें
- आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP से Face e-KYC पूरा करें
ऐप डाउनलोड लिंक:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.facialauth
अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार
89 प्रतिशत आबादी खाद्यान्न सुरक्षा के दायरे में कवर की जा रही है।
राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए
99.7 प्रतिशत सदस्यों का आधार सीडिंग तथा
85 प्रतिशत e-KYC कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
वर्तमान में 2.73 करोड़ से अधिक लोग खाद्यान्न सुरक्षा योजना से लाभान्वित हैं।
इनमें 73 लाख से अधिक प्राथमिकता वाले परिवारों को निःशुल्क तथा
8.5 लाख गरीबी रेखा से ऊपर (APL) परिवारों को रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्राथमिकता परिवारों को आयरन, फोलिक एसिड एवं विटामिन B-12 युक्त फोर्टिफाइड चावल
भी वितरित किए जा रहे हैं।
नियद नेल्लानार योजना से दूरस्थ इलाकों को राहत
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नियद नेल्लानार योजना के तहत
बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और कांकेर जिलों के
402 दूरस्थ ग्रामों में रहने वाले
42,220 राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न के साथ
चना, शक्कर, नमक और गुड़ का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
खाद्य विभाग ने शेष हितग्राहियों से जल्द से जल्द e-KYC पूर्ण कराने की अपील की है,
ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को राशन योजना के लाभ से वंचित न रहना पड़े।
— Anchal Times
