रायपुर। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में दीपावली से पूर्व एक बड़ी सौगात के रूप में 2 लाख 23 हजार नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल राज्य की लाखों महिलाओं के जीवन में सुविधा और स्वावलंबन लाएगी।
भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देश पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के तहत देशभर में 25 लाख नए गैस कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अब तक इस योजना से 10.33 करोड़ से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन का लाभ मिल चुका है।
15 दिनों में मिलेंगे नए कनेक्शन
राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नए कनेक्शन वितरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला उज्जवला समिति गठित की जाएगी, जो आवेदन और वितरण प्रक्रिया की निगरानी करेगी।
आवेदन 7 दिनों में प्राप्त किए जाएंगे, और 15 दिनों के भीतर पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।
नक्सल प्रभावित जिलों को प्राथमिकतानक्सल प्रभावित जिलों को प्राथमिकता
नियद नेल्ला नार योजना अंतर्गत बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा जिलों में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। इन क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित कर शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को उज्जवला कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
दूरस्थ इलाकों में भी ई-केवाईसी के लिए कनेक्टिविटी वाले स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि कोई पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे।
जिला स्तर पर निगरानी और सत्यापन
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला समिति कम से कम 5% आवेदनों का प्रत्यक्ष सत्यापन करेगी। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे, जबकि तेल विपणन कंपनियों के अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी और दो गैर-आधिकारिक सदस्य शामिल रहेंगे।
पात्रता के स्पष्ट मापदंड
पीएम उज्जवला योजना के तहत केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ मिलेगा। ऐसे परिवार जिनके पास पहले से एलपीजी कनेक्शन हैं या जिनके सदस्य सरकारी कर्मचारी हैं, मासिक आय ₹10,000 से अधिक है, या 30 वर्ग मीटर से बड़े मकान या मोटर वाहन के मालिक हैं — उन्हें योजना से बाहर रखा गया है।
इसी तरह, बड़े कृषि उपकरण या 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि वाले किसान भी पात्र नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा,
“प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन का लाभ मिल रहा है। दीपावली के पूर्व नए कनेक्शन जारी करना केंद्र सरकार की जनहितकारी भावना का प्रमाण है।”
