‘मेरा स्पर्म लो, फ्री में IVF ट्रीटमेंट करवाओ’, CEO का अनोखा ऑफर, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त

Telegram CEO Pavel Durov: टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के सीईओ पावेल ड्यरोव का कहना है कि वह 100 से अधिक बच्चों के ‘पिता’ हैं. वह 37 साल से कम उम्र की महिलाओं के लिए अपना स्पर्म डोनेट करने और उनका फ्री आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त पूरी करनी होगी.

टेलीग्राम ऐप के सीईओ पावेल ड्यूरोव एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने यह कहकर दुनिया को चौंकाया था कि वह 100 से अधिक बच्चों के जैविक पिता हैं. अब उन्होंने महिलाओं की मदद के लिए अनूठी पेशकश की है. ड्यूरोव ने उन महिलाओं को फ्री में आईवीएफ ट्रीटमेंट का ऑफर दिया है, जो उनके स्पर्म का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं. ड्यूरोव ने बताया कि वह मॉस्को स्थित आल्ट्राविटा फर्टिलिटी क्लिनिक के साथ मिलकर इस पूरी प्रक्रिया के खर्चों का खुद वहन करेंगे.

मैसेजिंग ऐप के सीईओ ने अपनी अनूठी पेशकश के बारे में क्लिनिक की वेबसाइट पर जानकारी देते हुए लिखा, यह ऑफर दुनिया के मशहूर और कामयाब उद्योगपतियों में से एक पावेल ड्यूरोव के स्पर्म से मां बनने का है. लेकिन इसके लिए आपकी उम्र 37 साल से कम होनी चाहिए. यह ऑफर सीमित समय के लिए है. वहीं, शर्त ये है कि आपको यह सुविधा केवल हमारे क्लिनिक में ही मिलेगी.

ड्यूरोव का कहना है कि इसके पीछे उनका कोई दूसरा मकसद नहीं है. वह केवल लोगों को उनका परिवार बढ़ाने में मदद करना चाहते हैं. आल्ट्राविटा फर्टिलिटी क्लिनिक का कहना है कि इसमें शामिल महिलाओं को हाई लेवल मेडिकल फैसिलिटी दी जाएगी, जिसमें हेल्थ एक्सपर्ट्स और हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इच्छुक महिलाएं संपर्क कर परामर्श के लिए अपॉइंटमेंट ले सकती हैं.

100 से अधिक बच्चों के पिता हैं पावेल ड्यूरोव !

इससे पहले सीईओ ड्यूरोव ने खुलासा किया था कि पिछले 15 वर्षों में उनके स्पर्म से 100 से अधिक बच्चे हुए हैं. उन्होंने तब 15 साल पहले की उस घटना के बारे में भी बताया था कि कैसे अपने एक दोस्त के रिक्वेस्ट के बाद वह स्पर्म डोनर बन गए और बिना शादी किए ही दर्जनों बच्चों के जैविक पिता बन गए.

ड्यूरोव ने बताया कि एक दोस्त ने उनसे कहा कि फर्टिलिटी प्रॉब्लम के कारण वह बच्चे पैदा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में दोस्त ने उनसे स्पर्म डोनेट करने के लिए अनुरोध किया. ड्यूरोव ने कहा, पहले तो मुझे यह मजाक लगा. लेकिन बाद में मैंने मदद करने का फैसला किया. इसके बाद से उन्होंने स्पर्म डोनेट करना जारी रखा. ड्यूरोव का कहना है कि 2024 तक 12 देशों में उनके स्पर्म से जन्मे 100 से अधिक बच्चे हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *