Video: पेड़ से इश्क कर बैठी ये लड़की, कहती है- ‘उसे देखकर कुछ-कुछ होता है’

Woman Fall in Love With Tree: अमेरिका का रहने वालीं यूट्यूबर आइवी ब्लूम अपने अनोखे रोमांस के बारे में वीडियो शेयर कर वायरल हो गई हैं. उनका कहना है कि वह एक पेड़ को पिछले दो हफ्ते से डेट कर रही हैं और उसके साथ रोमांटिक रिलेशनशिप हैं.

कहते हैं ‘लव इज़ ब्लाइंड’. इश्क में डूबे इंसान को कुछ नहीं सूझता. लेकिन इतना भी क्या अंधा कि कोई पेड़ से ही इश्क कर बैठे. अमेरिका की आइवी ब्लूम नाम (Ivy Bloom) की एक लड़की का कहना है कि उसे एक पेड़ से बेपनाह मोहब्बत हो गई है. उसे देखती है तो ‘कुछ-कुछ होने लगता है’. आइवी अपने इस अनोखे अनुभव के बारे में व्लॉगिंग भी कर रही हैं, जिसमें उन्हें पेड़ चूमते, गले लगाते और उसके साथ डेट पर जाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में जिसने भी सुना, वो दंग रह गया है.

आइवी को यूट्यूब पर लगभग साढ़े पांच लाख लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने अपने चैनल पर पेड़ यानि लवर के साथ अपनी डेट के बारे में विस्तार से बताते हुए दो वीडियो शेयर किए. उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से पेड़ को डेट कर रही हैं.

एक वीडियो में आइवी खुद को अपने घर में पेड़ का वेलकम करती हुईं और उसे प्यार से गले लगाती हुईं नजर आती हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में अनोखे प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने वाली तस्वीरों की रील भी शेयर की है. वीडियो में आइवी को अपने लवर पेड़ के साथ लॉन्ग ट्रिप और पानी में गेम्स का आनंद लेते हुए भी देखा जा सकता है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *