Anti Maoists Operation: छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया और एक जवान शहीद हो गया। इसके बावजूद सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। भारी बारिश के बीच जवान माओवादियों की तलाश में जंगल में डटे हुए हैं।

बीजापुर सीमाक्षेत्र में बटालियन के साथ खूंखार नक्सली हिड़मा समेत बड़े लीडर होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद सुकमा से डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) के साथ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) व कोबरा के जवान पिछले 48 घंटे से ऑपरेशन कर रहे है।

गुरुवार को उसी इलाके में एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक माओवादी मारा गया ओर कोबरा के एक जवान का बलिदान हो गया था। उसके बाद भी ऑपरेशन नहीं रुका और लगातार कल देर शाम से भारी बारिश हो रही है, लेकिन जवान लगातार नक्सलियों के पीछे लगे हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले एक साल से माओवादी मोर्चे पर जवानों को सफलता मिल रही है।

By Shrikant Sahu

Editor - Shrikant sahu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *