शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडी लोहारा जिला बालोद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः 11 बजे महाविद्यालय के आसपास प्रांगण की साफ सफाई के साथ ही शासकीय अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पश्चात 1 बजे से महाविद्यालय
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र व स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्पार्पण के साथ दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पश्चात सभी शिक्षकों का स्वागत तिलक वंदन कर स्वागत किया गया महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रह चुके वरिष्ठ स्वयंसेवकों व भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मान कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कुछ जानकारियां देते हुए अपने अनुभव सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच साझा किया साथ ही महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रस्तुतीकरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य श्री राजू लाल कोरे जी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में सभी व्याख्याता शिक्षकों के साथ-साथ वरिष्ठ स्वयंसेवकों के रूप में देव कुमार साहू ,धनेश्वर साहू ,मनीषा राणा, दीपेश साहू ,मनोज कुमार, हितेश मानिकपुरी, भरत यादव, विकास साहू उपस्थित रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी लोकगीतों व शिक्षाप्रद गीतों के साथ-साथ अन्य छत्तीसगढ़ी गीतों ने सभी का ध्यान केंद्रित किया साथ ही कुमारी मानसी के द्वारा भारत माता के रूप में सभी विद्यार्थियों के बीच संपूर्ण धरती में रासायनिक दवाइयां का उपयोग करने से जमीन की उर्वरा शक्ति किस प्रकार छीन हो रही है और मां भारती अपने दर्द से बिलख रही है उसको नाटक के द्वारा प्रस्तुतीकरण देते हुए सभी विद्यार्थियों को भारत की धरती को हरा भरा रखने के लिए जागरूक किया कार्यक्रम का नेतृत्व नंद किशोर यादव पूजा रावटे, वेद प्रकाश ने किया राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भूआर्य सर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्मपन्न हुआ।