हुरुन की जारी हुई देश के अमीरों की सूची (Hurun India Rich List 2024 ) में छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के सात कारोबारियों ने अपनी जगह बनाई है। 2020 में एक भी कारोबारी इस सूची में शामिल नहीं था। छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे नंबर पर एबिस एक्सपोर्ट इंडिया के बहादुर अली और सुल्तान अली हैं। दोनों की कंपनी, टैंक और संपत्ति बराबर है। तीसरे नंबर पर कमल किशोर सारडा हैंजिनकी कंपनी एनर्जी और मिनरल्स के क्षेत्र में काम करती हैं। चौथे, छठवें और सातवें नंबर पर बजरंग लाल अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल और नारायण प्रसाद अग्रवाल हैं। इनकी कंपनी गोदवारी पॉवर, पॉवर सेक्टर में काम करती है। वहीं पांचवें नंबर पर विनीता आशीष सराफ हैं। इनकी कंपनी सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स है जो फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में काम करती है।
1) बहादुर अली : संपत्ति 4800 करोड़ – 549वीं रैंक- एबिस एक्सपोर्ट इंडिया
2) सुल्तान अली : संपत्ति 4800 करोड़ – 549वीं रैंक- एबिस एक्सपोर्ट इंडिया
3) कमल किशोर सारडा : संपत्ति 3900 करोड़- 634वीं रैंक- सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स
4) बजरंग लाल अग्रवाल : संपत्ति 3500 करोड़- 699वीं रैंक- गोदवारी पॉवर
5) विनिता आशीष सराफ : 2500 करोड़ – 895वीं रैंक- मनोरमा इंडस्ट्रीज
6) हनुमान प्रसाद अग्रवाल : 1700 करोड़ – 1192वीं रैंक- गोदवारी पॉवर
7) नारायण प्रसाद अग्रवाल : 1600 करोड़ – 1230वीं रैंक- गोदवारी पॉवर