मुजफ्फरपुर। जिले में स्मार्ट मीटर लगने के बाद कोई उपभोक्ता इससे खुश नहीं है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से पहले यह कह कर उपभोक्ताओं को मोटिवेट किया गया था कि रात में बिजली नहीं कटेगी। पर्व-त्योहार के मौके पर निर्बाध बिजली दी जाएगी।
मोबाइल से या काउंटर से आसानी तरीके से एप के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली की रोज-रोज की खपत की आपको एप से जानकारी मिलती रहेगी। बकाए या एरियर कर पैसा तीन सौ दिनों में कटेगा। लेकिन हो रहा ठीक उसके उलटा।अनाप-शनाप बिजली बिल आ ही रही। जब जैसे मन चाहा पैसा काट लिया जा रहा है। तीन सौ दिनों के बदले जब मर्जी हुआ एक बार में 12 प्रतिशत ब्याज के साथ एक बार में अकाउंट खाली कर दिया जा रहा। इसको लेकर उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है।