CG Rain Alert: छत्‍तीसगढ़ में बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने आज इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट

छत्‍तीसगढ़ में अब मानसून (Monsoon In Chhattisgarh) की सक्रियता काफी बढ़ गई है और लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडकता आ गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

HIGHLIGHTS

  • बालोद जिले में हुई सर्वाधिक 16 सेमी बारिश
  • लगातार हो रही बारिश से मौसम में आई ठंडकता
  • सरगुजा संभाग में आज भारी बारिश की संभावना

छत्‍तीसगढ़ में अब मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है और लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को भी रायपुर सहित प्रदेश भर में लगातार बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सरगुजा संभाग में भारी बारिश के आसार बने हुए है। प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश में मंगलवार को 15 शहरों में भारी बारिश तथा तीन शहरों में अति भारी बारिश हुई है। इनमें बालोद जिले में सर्वाधिक 16 सेमी बारिश हुई है। इसके साथ ही कुकरेल 13 सेमी, डोंडीलोहारा 12 सेमी, गुरुर-लोरमी 10 सेमी, धमतरी 9 सेमी, तखतपुर-डोंडी 8 सेमी बारिश हुई। इन क्षेत्रों के अलावा भी प्रदेश भर में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।

मानसूनी तंत्र के प्रभाव से रायपुर में सुबह से ही बारिश लगातार जारी रही और शाम तक 53.6 मिमी बारिश हुई। बारिश के चलते शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही गली मुहल्लों में भी जलभराव की स्थिति है। लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडकता आ गई है। दिन के वक्त भी बारिश के साथ ठंडी हवाओं के चलने से हल्की ठंड बढ़ी है और उमस से लोगों को राहत मिल गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण झारखंड और उसके आसपास स्थित है। यह 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, खजुराहो, रांची, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बिजली गिरने तथा भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से सरगुजा संभाग रहेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *