Bilaspur Train Accident Update : मालगाड़ी के मैनेजर से होगी पूछताछ, हादसे में बाल-बाल बचे
📅 5 नवंबर 2025 | 🏷️ Anchal Times News Desk
Bilaspur Train Accident Update: जिले में मंगलवार को बड़ी रेल दुर्घटना हुई। लालखदान स्टेशन के पास मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। इस दुखद हादसे में अब मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। शुरुआत में 5 लोगों के मौत की खबर थी, यह आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंच गया है। वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा मालगाड़ी के ट्रेन मैनेजर शैलेश चंद्रा ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल हादसे में मौत बनकर तेज गति से आ रही मेमू लोकल को देख उन्होंने तुरंत गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे वह बाल-बाल बच गए।
मेमू लोकल के लोको पायलट विद्या सागर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सहायक लोको पायलट रश्मि राज गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम ने हादसे के बाद लगभग 10 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया, जो बुधवार तड़के तक चला। देर रात तक हैवी क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बोगियों को हटाया गया और शवों को बाहर निकाला गया। अब मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर यातायात बहाल कर दिया गया है।
— रिपोर्ट: Anchal Times | Bilaspur Bureau
