रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में हनुमान चालीसा को लेकर दिया गया बयान सियासी बहस का केंद्र बन गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि “भले ही भूपेश बघेल हनुमान चालीसा का पाठ करते हों, लेकिन उनका साथ खड़े कुंभकरण और रावण के साथ नजर आता है।” उन्होंने दावा किया कि बघेल की वाणी और आचरण में हनुमान चालीसा के आदर्शों का कोई प्रभाव दिखाई नहीं देता।
“नाम नहीं, नियमों पर होनी चाहिए बहस”
कांग्रेस द्वारा किसी नाम के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्राकर ने स्पष्ट किया कि विवाद किसी नाम को लेकर नहीं, बल्कि उसके प्रारूप और नियमों को लेकर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए कानून के नए स्वरूप पर गंभीर चर्चा आवश्यक है। भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा ने कभी राजीव गांधी या इंदिरा गांधी का नाम हटाने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता देश के लिए पूजनीय हैं और महात्मा गांधी पूरी दुनिया के लिए एक आइकॉन हैं।
बयान से और तेज हुई सियासी बयानबाजी
हनुमान चालीसा को लेकर दिए गए इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे आने वाले दिनों में राजनीतिक तापमान और बढ़ने के आसार हैं।
