
ठेकवाडीह (गुरूर):
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा ग्राम ठेकवाडीह में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत परिषद के कार्यकर्ताओं ने गांव की गलियों, मंदिर परिसर और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर मंत्री चैतन्य कुमार एवं परिषद के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
नगर मंत्री चैतन्य कुमार ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ता प्राची , मुस्कान ,लक्ष्मी, कुसुम छलेश्वरी , अनन्या , रेणुका , जानवी , डिम्पल , आकांक्षा, मेघा , मिनाक्षी, दीपेश , कुलदीप , लेखराज , निखिल ,उमेश्वर , हर्ष, नोमेश ,शेखर , धर्मेश, रूपेंद, जगमोहन ने “स्वच्छ ग्राम, स्वस्थ ग्राम” का संकल्प लिया और भविष्य में ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखने का निर्णय किया।
