एबीवीपी ने करवाया एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

एबीवीपी ने करवाया एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खेलो भारत के अंतर्गत बालोद में 9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में 14 जुलाई दिन रविवार को संस्कारशाला मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्कूल स्तरीय व महाविद्यालय स्तरीय खिलाड़ियों ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व ध्वजारोहणकर किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए नित्य कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है इसी क्रम में एबीवीपी की ओर से खेलो भारत के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें बालोद के आसपास के निकटवर्ती ग्राम से भी खिलाड़ी आए हुए थे खिलाड़ियों के टीम की कुल संख्या 7रही कार्यक्रम का प्रारंभ 11:30 बजे से लेकर के समापन समारोह शाम के 6:30 को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री जगदीश देशमुख जी व विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार भदोरिया जी एवं पूर्व कार्यकर्ता हीरेंद्र गायक, रमन सोनकर रहे कार्यक्रम के समापन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जीपीएस 11 बालोद रहे जिन्हें विनर कप मेडल व प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी गुरुकुल बालोद को विनर कप व मेडल से सम्मानित किया गया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी लिटिल स्ट्राइकर रहे जिन्हें मेडल व प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया समापन में श्री जगदीश देशमुख जी द्वारा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन व नवीनऊर्जा की प्रशंसा कर सभी को स्वामी विवेकानंद जी के ऊर्जा एवं प्रेरणा की बातें बताते हुए उनके आदर्शों पर चलकर इसी ऊर्जा के साथ राष्ट्रपुनः निर्माण में अपना योगदान देने प्रेरित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी व पश्चात जिले में शहीद वीर नारायण सिंह अकैडमी से नेशनल स्तर पर खेलो भारत व्यायाम में करली पट्टू में शुभांजलि साहू व किकबॉक्सिंग में गोपाल यादव का चयन होने पर उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *