औद्योगिक क्षेत्र रामपुरा स्थित ब्रुश निर्माण करने वाली फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई। आग का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट से निकली ङ्क्षचगारी ब्रुश निर्माण के लिए रखे कच्चे माल पर गिरी, जिसकी वजह से आग भड$क गई। आसपास में ही प्लास्टिक सहित अन्य ज्ंवलनशील पदार्थ रखे थे, जिसकी वजह से थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सुबह की शिफ्ट में काम करने के लिए कर्मचारी पहुंचे थे। उन्होंने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर वाहनों ने तीन घंटे की मशक्कत से आठ फेरे लगाकर पानी का छिड$काव किया और आग पर काबू पाया। आग से कानू ब्रुश फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
Posted inANCHAL TIMES Breking news Chhattisgarh