CG CRIME : रिश्ते शर्मसार; कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से अपनी मां को उतारा मौत के घाट

मोहला : छत्तीसगढ़ के मोहला में हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी पुत्र ने खेत में काम कर रही अपने मां की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे गणेश्वर को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह औंधी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम आलकन्हार निवासी सनायो बाई लकड़ा अपने बेटे गणेश्वर लकड़ा के साथ धान बोआई को लेकर अपनें खेत गई हुई थी। वहां मां बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गई। गुस्से में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि, आरोपी युवक मस्तिष्क रोगी है। पुलिस ने आरोपी गणेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Anchal Times की अन्य बड़ी खबरें के लिए व्हाट्स ऐप पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ev2HbnPpWbyC4F3nFIsjYX

Anchal Times की अन्य बड़ी खबरें के लिए यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/@anchaltimecg?si=9kbCicyQxTZS2z3J

Anchal Times की अन्य बड़ी खबरें के लिए इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

https://www.instagram.com/anchaltimescg?igsh=Y3dlZmJvYXM3MTZ6