बालोद/डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के संजारी चौकीके अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरथा बाजार के सरपंच विक्रमसिन्हा की गांव में ही एक पोस्टमैन राम जी प्रजापति के मकानमें ही हत्या हो गई है। हत्या किसने की, क्यों की? अभी स्पष्टखुलासा नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक सरपंचकी लाश गांव में ही रहने वाले पोस्टमैन राम जी प्रजापति केबेडरूम में मिली है। यह भी बताया जा रहा है कि पोस्टमैन भीस्वयं उस बेडरूम (कमरे) में बंद है। चर्चा है कि दोनों दोस्त हैं औररात में दोनों ने शराब पी थी। शराब के नशे के बाद दोनों के बीचक्या हुआ कि एक की हत्या हो गई? सरपंच की हत्या चाकू औरहसिया आदि से गला रेत कर की गई है। हत्या किसने की अभीपुलिस जांच का पहलू है। पोस्टमैन और सरपंच दोनों की दोस्तीहोने की बात सामने आई है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई हैऔर कमरे को बंद रखा गया है। अंदर पोस्टमैन भी मौजूद है।फॉरेंसिक टीम सहित सभी अमला आगे की छानबीन में जुटी हुईहै। अभी पूरा मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। तो इस घटनाके बाद से इलाके में सनसनी है।
Posted inक्राइम जिला न्यूज़