अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करवाने जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता :-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बालोद के अंतर्गत खेलो भारत के आयाम से जुड़कर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 14 जुलाई रविवार को संस्कारशाला मैदान में करवाने जा रही है जिसमें बालोद जिले के आसपास के गांव तथा स्कूल स्तर के होनहार खिलाड़ी व बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं यह पहल इसलिए किया जा रहा है ताकि बच्चे शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र से जुड़कर अपना सर्वांगीण विकास कर सके और खेल भी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है यह हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण योगदान रखता है खेल खेलने से हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहता है।साथ ही खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन भी माना गया है ,शिक्षा के साथ-साथ छुपे हुए होनहार प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थी परिषद ने इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है।