*आ.भा.वि.प. ने मनाया 76 वां स्थापना दिवस:–* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई डौंडी लोहार में 76वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर में मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के पूजा अर्चना पश्चात भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने सहर्ष भाग लिया और राष्ट्र पुनः निर्माण के ऊपर अपना विचार रखा साथ ही नगर मंत्री दीपेश साहू ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्रहित में कार्य करती आ रही है विद्यार्थी परिषद छात्रों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्क्षुण बनाए रखने की भावना से जोड़ते हुए राष्ट्र पुनर्निर्माण का कार्य कर रही है इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
9 जुलाई स्थापना दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर डौंडी लोहारा ईकाई में आयोजित हुए कार्यक्रम निबंध और पोस्टर,रंगोली, स्लोगन प्रतियोगिता।