RSS को कोई गंभीरता से नहीं लेता’…, मोहन भागवत व इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने चुनावों में भाजपा के खराब प्रदर्शन का कारण अहंकार बताया है। उनके भाजपा को अहंकारी कहने पर कांग्रेस व राजद की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस ने कहा कि सत्ता के आनंद में वह उस समय शांत रहे, इसलिए अब उन्हें कोई गंभीरता नहीं लेता है।

संघ पर कांग्रेस का हमला। ( Anchal Times News)

HIGHLIGHTS

  • मोहन भागवत व इंद्रेश कुमार ने भाजपा की आलोचना की।
  • आरएसएस नेताओं के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया।
  • कांग्रेस ने कहा- वह जब समय था, तब नहीं बोले।

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आरएसएस को कौन गंभीरता से लेता है? पीएम मोदी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं, तो हम क्यों लें? बोलने का समय था तब बोलते तो हर कोई उन्हें गंभीरता से लेता। उस समय वे (आरएसएस) चुप रहे। उन्होंने भी सत्ता का आनंद लिया।

विपक्ष को रामद्रोही कहना गलत

इंद्रेश कुमार के बयान पर आरजेडी नेता व राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आरएसएस में भाजपा के निराशाजनक परिणाम के बाद वार ऑफ पोजिशजन वाली परिस्थिति बन गई है। इंद्रेश जी ने विपक्ष को रामद्रोही कहकर संबोधित किया है। भगवान राम के खिलाफ कोई नहीं है। उन्हें समझने में दिक्कत हुई है। हम भगवान राम के उस चरित्र को मानते हैं, जिसको यशगान बापू किया करते थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *