Contract Employees Regularization: संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, इन सुविधाओं को मिलेगा लाभ

संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला | Samvida Karmi Regularization Latest Update: Govt Issues Notification to Give 30 Holiday of Contract Employees

रायपुरः Samvida Karmi Regularization Latest Update नियमितकरण को लेकर दावे और वादे के भंवर में फंसे संविदा कर्मचारियों को एक बार फिर सरकार की ओर से खुशखबरी मिली है। आचार संहिता के बाद फिर से एक्शन मोड में आई सरकार ने संविदा कर्मचारियों के लिए 30 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं पहले की ही तरह 3 दिन ऐच्छिक अवकाश भी ले सकेगें। इससे पहले संविदा कर्मचारियों को पूरे साल में 18 दिन की छुट्टी दी जाती थी। छत्तीसगढ़ सरकार के इस अहम फैसले को लेकर अब राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की गई है।

Samvida Karmi Regularization Latest Update दरअसल, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने बीते दिनों सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 में संशोधन किया है। सरकार से मुहर लगने के बाद अब इस संबंध में राजपत्र में भी अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सरकार ने नियमों संशोधन करते हुए 18 दिन की छुट्टी को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। यानी अब संविदा नियुक्ति वाले भी साल में 30 छुट्टी ले सकते हैं। इसके साथ ही वे पहले की ही तरह 3 दिन ऐच्छिक अवकाश भी ले सकेगें।

बता दें कि अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। पिछली कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले ही संविदा कर्मचारियों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करेंगे। लेकिन पांच साल सत्ता में रहने के बाद भी संविदा कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की गई। साय सरकार में भी सविंदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। संगठन से जुड़े लोग लगातार जिम्मेदारों से मुलाकात कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

Anchal Times की अन्य बड़ी खबरें के लिए व्हाट्स ऐप पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ev2HbnPpWbyC4F3nFIsjYX

Anchal Times की अन्य बड़ी खबरें के लिए यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/@anchaltimecg?si=9kbCicyQxTZS2z3J

Anchal Times की अन्य बड़ी खबरें के लिए इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

https://www.instagram.com/anchaltimescg?igsh=Y3dlZmJvYXM3MTZ6

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *