गूगल रिव्यू के नाम पर पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले नरेंद्र हिम्मत भाई कुंडलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खाता जब्त किया गया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में 29.49 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इसमें आरोपी ने गूगल पर रिव्यू देने के बदले कमाई का झांसा दिया था। आरोपी नरेंद्र हिम्मत भाई कुंडलिया (31) को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है। उसने रायपुर निवासी श्वेता मेहरा से 29.49 लाख रुपये की ठगी की थी।
पीड़िता ने विधानसभा थाने में शिकायत की थी। साइबर रेंज थाने को इसकी जांच सौंपी गई थी। पुलिस को आरोपी से जब्त बैंक खाते निष्क्रिय (होल्ड) मिले, जिससे यह पता चला कि उसके विरुद्ध देश के अलग-अलग राज्यों में 48 से अधिक पुलिस थानों में शिकायत दर्ज है। अलग-अलग मामलों में कई राज्यों की पुलिस ने उसकी 500 से अधिक यूपीआई आईडी और बैंक अकाउंट को होल्ड कराया है।
इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खाते जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कुछ दिनों पहले 74 लाख रुपये का नया घर खरीदा है। रायपुर पुलिस ने घर से जुड़े दस्तावेज जब्त कर उसे अटैच कर दिया है। पुलिस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
महिला को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। उसे बताया गया कि ग्रुप में भेजे गए गूगल लिंक को क्लिक कर खुलने वाले वेब पेज पर अपना रिव्यू देना है। रिव्यू के बदले पैसे दिए जाएंगे। प्रार्थी द्वारा टास्क पूरा करने पर झांसा देने के लिए कुछ राशि भी दी। फिर इकोनॉमी टास्क दिया गया, इसके लिए प्रार्थी से रुपये की मांग की गई। टास्क पूरा नहीं होने की बात कहकर रिकवरी टास्क के बहाने 29 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई।