WhatsApp पर जल्द आएगा एक और नया फीचर, बातचीत को बनाएगा और आसान, नहीं होगी लिखने की जरूरत
वॉट्सऐप के जरिए एक दूसरे से जुड़े रहना बहुत आसान हो गया है. कंपनी आए दिन इसमें नए-नए फीचर को जोड़ती है और इसमें अब एक और खास फीचर आ रहा है जिससे मेटा AI से बातचीत करना और भी आसान बन जाएगा.
WhatsApp पर लगातार नए-नए फीचर्स आने से यूज़र्स को सहूलियत बढ़ जाती है. कंपनी जल्द एक और खास फीचर पेश करने की तैयारी में है. पता चला है कि वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे मेटा AI से बात करना और भी आसान हो जाएगा. WABetaInfo ने X पर पोस्ट करके बताया है कि वॉट्सऐप वॉयस चैट मोड फीचर पर काम कर रहा है, जिससे मेटा एआई से बातचीत की जा सकेगी. इस फीचर को अभी वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.24.18.18 के लिए जारी किया गया है. बताया गया है कि ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है और बीटा टेस्टर्स के पास अभी नहीं आया है.
फीचर जारी होने के बाद कैसा दिखेगा और ये कैसे काम करेगा, इसे समझाने के लिए WB ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि मेटा AI वाले पेज पर एक वॉयस कमांड देने के लिए भी फीचर रोलआउट हो गया है.