17 साल की उम्र में ही रख दिया था राजनीति में कदम, तीन बार बने विधायक, 2014 में पहुंचे लोकसभा, ऐसा रहा ओम बिरला का सफर

ओम बिरला को एक बार फिर लोकसभा स्पीकर बनाया गया है। उन्‍हें ध्‍वनिमत से चुना गया। बिरला कोटा लोकसभा क्षेत्र से तीन बार के सांसद हैं। उन्हें 17वीं लोकसभा में भी अध्यक्ष बनाया गया था, साथ ही वे एक बार संसदीय सचिव भी रह चुके हैं।

ओम बिरला -फाइल फोटो( अंचल टाइम्स न्यूज़)

राजस्थान की राजनीति का प्रमुख चेहरा हैं

ओम बिरलाभाजपा युवा मोर्चा में रहकर लंबे समय तक की राजनीति

2024 में प्रहलाद गुंजल को हराकर तीसरी बार बने सांसद

8वीं लोकसभा के अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला होंगे। पहले यह माना जा रहा था कि उन्हें सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है, लेकिन विपक्ष ने के सुरेश को उम्मीदवार बना दिया। हालांकि, ओम बिरला ध्‍वनिमत से चुने गए। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और किरण रिजिजू ने विपक्ष के नेताओं से उनके नाम पर सहमति बनाने के लिए चर्चा की थी।