बालोद जिला ग्रंथालय: मूलभूत सुविधाओं की कमी से छात्र परेशान, पीएससी कोर्स बंद; अधर में 1150 बच्चों का भविष्य

यहां पर कई छात्र-छात्राएं लोक सेवा आयोग की फ्री की तैयारी करने आते थे, लेकिन यह ग्रंथालय प्रोजेक्टर के लिए नगर पालिका परिषद बालोद के ऊपर निर्भर था। अब नगर पालिका वाले यहां से प्रोजेक्टर ले गए तो लोक सेवा आयोग के परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के जीवन में मानो अंधेरा आ गया।

बालोद जिले में संचालित एक मात्र जिला ग्रंथालय इन दिनों अपनी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। यहां पर प्रोजेक्टर की कमी की वजह से पीएससी प्री की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के कोर्स को बंद कर दिया गया है। नगर पालिका द्वारा प्रोजेक्टर दिया गया था, जिसे अब वह वापस ले गए हैं। वहीं, भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और यहां पर और कंडीशन के मेंटेनेंस नहीं होने से छात्र-छात्राओं को दिक्कतें हो रही हैं। वहीं, लगभग 1150 छात्र-छात्राएं यहां पर अध्यनरत हैं, लेकिन इस ईलाइब्रेरी में इंटरनेट की सुविधाओं को लेकर छात्र और छात्राएं काफी परेशान हैं।