दिल्ली एयरपोर्ट हादसाः टर्मिनल-1 की छत गिरने से पिता की मौत, शव के लिए दिन भर भटकता रहा बेटा

भारी बारिश की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरी छत

पिछले दिनों गर्मी से झुलस रही और पानी के लिए तरसती दिल्ली में गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक़, शुक्रवार सुबह चार बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक अलग-अलग हिस्सों में 64 से लेकर 124 मिलीमीटर तक पानी गिरा.

कुछ इलाकों में बारिश 200 मिलीमीटर को पार कर गई. ये 1936 के बाद से दिल्ली में जून के महीने में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है.

कई इलाकों में पानी भर गया, रास्ते जाम हो गए, लोधी रोड जैसी पॉश कालोनी में सांसदों के बंगलों का सामान पानी में तैरने लगा.

लेकिन कुछ परिवारों पर ये बारिश क़हर बनकर टूटी. शुक्रवार को दिल्ली में, अलग-अलग घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत बारिश की वजह से हुई

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें, कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू ने केंद्र से कर दी बड़ी मांग46 मिनट पहले Anchal Times